हैदराबाद, 24 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में एक आदिवासी लड़की ने आरोप लगाया है कि ऑटो रिक्शा में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार लड़की ने शुरुआती बयान में ‘‘यौन उत्पीड़न’’ की बात कही थी। हालांकि, मामले में सच का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों की ओर से दी गई याचिका और लड़की का बयान दर्ज किए जाने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, लड़की ने बताया कि वह 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कोंटा गई थी और वापसी के दौरान एक ऑटो में बैठी जिसमें पहले से दो लोग सवार थे। उन्होंने उसे कुछ पीने के लिए दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह भद्राचलम एजेंसी क्षेत्र में थी और उसने रविवार सुबह पुलिस को बताया कि उसके साथ ‘यौन उत्पीड़न’ हुआ।
एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कहां हुई और क्या वास्तव में लड़की नाबालिग है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
भाषा राखी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.