scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशओडिशा में मोबाइल फोन पर गेम खिलाने से इनकार करने पर नाबालिग की हत्या

ओडिशा में मोबाइल फोन पर गेम खिलाने से इनकार करने पर नाबालिग की हत्या

Text Size:

कोरापुट (ओडिशा), 15 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में अपने मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खिलाने से इनकार करने पर 12 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर उसके दो दोस्तों ने पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मासीपुट गांव में बृहस्पतिवार को हुई जब तीन लड़के स्कूल के समीप वीडियो गेम खेल रहे थे। उनके बीच तब झगड़ा शुरू हो गया जब लड़के ने अपने दोस्तों को अपने मोबाइल फोन पर गेम खिलाने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि दोस्तों ने तुरंत ही मारपीट शुरू कर दी और पत्थरों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को कोलाब नदी के किनारे ठिकाने लगा दिया।

उन्होंने बताया कि शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्कल केसरी दास ने कहा कि हत्या में शामिल दोनों लड़कों को पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments