scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशउप्र के बरेली में परीक्षा केंद्र जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, जांच शुरू

उप्र के बरेली में परीक्षा केंद्र जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, जांच शुरू

Text Size:

बरेली (उप्र) 10 मार्च (भाषा) बरेली जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि सुभाषनगर के करगैना स्थित प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि सात मार्च की सुबह 7:30 बजे उनकी बेटी साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसके पड़ोसी दो बेटों, उसकी पत्नी और दो अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने कथित तौर पर लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए।

शिकायत में माथुर ने कहा, ‘‘मेरी पुत्री का आज तक कोई पता नहीं चल सका है और उसके साथ आरोपी कोई संगीन अपराध कर सकते हैं। उसकी जान भी खतरे में है।’’

पारीक ने कहा, ‘शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई हैं।’

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments