नगांव (असम), 15 सितंबर (भाषा) असम के नगांव जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ छह लोगों ने दो दिनों तक कथित तौर पर बलात्कार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नगांव बीपी राजकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ एल. सी. नाथ ने बताया कि 16 साल की लड़की को एक युवक ई-रिक्शा में लेकर आया था और उस समय वह अर्धचेतन अवस्था में थी। उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी चिकित्सा जांच शुरू कर दी है और उसका इलाज किया जा रहा है।’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लड़की ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया जब वह स्कूल से घर लौटने के लिए ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। लड़की ने कहा, ‘वे लोग मुझे एक वाहन में अज्ञात स्थान पर ले गए और मेरे मुंह, हाथ एवं पैर बांध दिए। छह लोगों ने मुझे दो दिनों तक बंद रखा और कई बार बलात्कार किया।’’
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.