scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशबेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में मामूली आग, 26 मरीजों को दूसरे वार्ड में ले जाया गया

बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में मामूली आग, 26 मरीजों को दूसरे वार्ड में ले जाया गया

Text Size:

बेंगलुरु, एक जुलाई (भाषा) सरकारी विक्टोरिया अस्पताल के बर्न वार्ड के सभागार कक्ष में मंगलवार तड़के मामूली आग लग गई, जिसके बाद 26 मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, आग तड़के करीब तीन बजे लगी। उन्होंने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर वार्ड से सटे सभागार कक्ष में बिजली के स्विच बोर्ड के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।

ड्यूटी पर मौजूद एक रेजिडेंट डॉक्टर ने आग देखी और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। दमकल विभाग के कर्मियों ने आकर आग बुझाई।

बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन और निदेशक रमेश कृष्ण के. ने एक बयान में कहा कि घटना के समय बर्न वार्ड में 14 पुरुष, पांच महिलाएं और सात बच्चों सहित 26 मरीज थे। इनमें से पांच मरीज आईसीयू में थे।

उन्होंने कहा, ‘‘धुएं को देखते हुए और एहतियाती उपाय के तौर पर, हमने सभी 26 मरीजों को इस वार्ड से विक्टोरिया अस्पताल के एच ब्लॉक में स्थानांतरित कर दिया है। सभी मरीज, परिचारक, डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है।’’

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments