scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशCovid की कड़ी तोड़ने के लिए टीकाकरण अहम, राज्य इसमें तेजी लाएं : गृह मंत्रालय

Covid की कड़ी तोड़ने के लिए टीकाकरण अहम, राज्य इसमें तेजी लाएं : गृह मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण की रणनीति अपनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के मामले कम होने के बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा लॉकडाउन में दी जा रही ढील को लकेर मोदी सरकार ने शनिवार को राज्यों को सतर्कता बरतने को कहा है.

गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अहम है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें.

 

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि राज्य, केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित हो.

मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण की रणनीति अपनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है.

कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देने से बाजारों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किए बगैर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है.

 

share & View comments