नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के मामले कम होने के बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा लॉकडाउन में दी जा रही ढील को लकेर मोदी सरकार ने शनिवार को राज्यों को सतर्कता बरतने को कहा है.
#IndiaFightsCorona @HMOIndia issued advisory to all states to follow the fivefold strategy of #COVIDAppropriateBehaviour, Test- Track-Treat and Vaccination.
Under #LargestVaccinationDrive all States/UTs to cover maximum number of people in an expeditious manner.#We4Vaccine pic.twitter.com/cL0wwtCZ62
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 19, 2021
गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अहम है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें.
While opening up lockdown, extremely important to follow strategy of Covid appropriate behaviour, test-track-treat, vaccination: MHA to states
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2021
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि राज्य, केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित हो.
मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण की रणनीति अपनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है.
कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देने से बाजारों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किए बगैर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है.