नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोनावायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया भर में अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो 29,925 मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में अब तक 2135 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज़ किए गए हैं जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं.
दुनिया भर में अब रोजाना 17.62 लाख मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो 29,925 मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल #COVID19 pic.twitter.com/sHe6tR3X9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2022
अग्रवाल ने कहा भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हज़ार थी. पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं.
भारत में आज 2,14,000 सक्रिय मामले हैं। एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हज़ार थी। पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल #COVID19 pic.twitter.com/fXasK5AP0p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2022
उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को देश में केस पॉजिटिविटी 0.79% थी, वह अब 5.03% हो गई है. मामलों में 6 गुना बढ़ोत्तरी और पॉजिटिविटी रेट में भी लगभग 6 गुना बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है.
संयुक्त सचिव ने कहा कि पिछले सप्ताह 2 राज्य ऐसे थे जहां सक्रिय मामले 10 हज़ार से अधिक थे अब ऐसे राज्य बढ़कर 6 हो गए हैं. 2 राज्यों में 5-10 हज़ार सक्रिय मामले हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सप्ताह के आधार पर सक्रिय मामलों में 4 गुना बढ़ोत्तरी हुई है. प. बंगाल में भी सक्रिय मामलों में 3.4 गुना बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों में 9 गुना बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है.
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 90.8% जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 65.9% जनसंख्या को लगाई गई है. देश में 15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ किशोर हैं, अब तक 1.06 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड, गुजरात में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय.
अग्रवाल ने कहा जिन देशों में ओमीक्रोन से जुड़े मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत अपेक्षाकृत कम देखी गई है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े कर्मियों, अग्रिम पंक्तियों के कर्मियों, अन्य रोगों से पीड़ित 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराकों के समान ही होगी.
संयुक्त सचिव ने कहा कि सतर्क, अनुशासित और तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं. हम कोविड महामारी के इस दौर का भी सामना करेंगे.