scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशविदेश मंत्रालय 23 जनवरी को आयोजित करेगा तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान

विदेश मंत्रालय 23 जनवरी को आयोजित करेगा तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय 23 जनवरी को तृतीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान का आयोजन कर रहा है। यह व्याख्यान सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के पूर्व स्थायी सचिव बिल्हारी कौशिकन देंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को बताया कि इस व्याख्यान का विषय ‘वैश्विक अनिश्चितता का भविष्य’ है और इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में किया जाता है जिन्होंने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में भारत की विदेश नीति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भाषा दीपक

दीपक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments