scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशआयुष मंत्रालय ने योग पर साप्ताहिक पॉडकास्ट शुरू किया

आयुष मंत्रालय ने योग पर साप्ताहिक पॉडकास्ट शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) आयुष मंत्रालय ने एक नयी डिजिटल पहल के तहत साप्ताहिक योग पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसे मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) ने तैयार किया है।

केंद्रीय आयुष मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने अपने सोशल मीडिया मंचों पर साप्ताहिक पॉडकास्ट की शुरुआत की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पॉडकास्ट का उद्देश्य प्राचीन प्रथाओं को आधुनिक जीवनशैली के साथ मिलाकर योग के शाश्वत ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाना है।

इसमें कहा गया कि पॉडकास्ट की पहली कड़ी योग की दुनिया में एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत दर्शाती है।

पॉडकास्ट श्रृंखला श्रोताओं को व्यावहारिक चर्चाओं और विशेषज्ञ साक्षात्कारों के साथ जोड़ने के लिए तैयार की गई है, जिससे कि योग सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए सुलभ और प्रासंगिक बन सके।

इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 मार्च, 2025 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड के दौरान दिए गए संबोधन के बाद की गई, जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व और इसके 2025 की विषय वस्तु “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर जोर दिया था।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments