scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमंत्री के बेटे को जमानत: रालोद, भाकियू ने न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाया

मंत्री के बेटे को जमानत: रालोद, भाकियू ने न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाया

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी (भाषा) लखीमपुर खीरी मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को उच्च न्यायालय द्वारा जमानत प्रदान किये जाने के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भारतीय किसान यूनियन ने देश की न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाया।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हुई एक घटना में आठ लोग मारे गए थे। केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा इस मामले में आरोपी है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में तीन अक्टूबर, 2021 को हुई घटना के मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को जमानत दी।

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ” क्या व्यवस्था है। चार किसानों को रौंदा, चार महीने में जमानत।”

वहीं, भाकियू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने मंत्री के बेटे को जमानत प्रदान करने के अदालती आदेश को देश में ”लोकतंत्र” पर ”अलोकतांत्रिक” हमला करार दिया।

उन्होंने सवाल उठाया, ” क्या हत्या के आरोपी को जमानत मिलना इतना आसान है? देश के किसानों को न्याय कब मिलेगा।”

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments