scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशIIM में 'सुशासन' के गुण सीख रहे योगी सरकार के मंत्री

IIM में ‘सुशासन’ के गुण सीख रहे योगी सरकार के मंत्री

ट्रेनिंग में मंत्रियों को पॉलिसी बनाना, पॉलिसी लागू कराना, अच्छा नेता बनना सिखाया जाएगा, उन्हें बताया जाएगा कि वो दूरदर्शी कैसे बनें, लोगों से बात कैसे करें.

Text Size:

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने अपने मंत्रियों को सुशासन और प्रबंधन के गुण सिखाने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ में ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया है. रविवार को सभी मंत्री आईआईएम के प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेंगे. ये ट्रेनिंग सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. ट्रेनिंग में मंत्रियों को बदलती अर्थव्यवस्था और टेक्नाॅलजी के बारे में बताया जाएगा. 8 सितंबर के बाद 15 और 22 सितंबर को भी ये ट्रेनिंग दी जाएगी.

सीएम योगी खुद भी शामिल होंगे

ट्रेनिंग सेशन में रविवार को सीएम योगी भी शामिल होंगे. इस ट्रेनिंग सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रविवार को 8 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसकी शुरुआत सीएम योगी के भाषण से होगी. अर्थव्यवस्था के साथ-साथ यूपी की तुलना में 4 अन्य राज्यों की स्थिति पर भी सत्र आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा लीडरशिप स्किल्स पर भी एक सत्र आयोजित किया जाएगा.

 

news on politics
ट्रेनिंग के लिए शेड्यूल किया गया कार्यक्रम.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह में ‘भीड़’ किसी को भी पीट दे रही, अब तक 140 लोग गिरफ्तार


लीडरशिप की बारिकियों से लेकर पाॅलिसी मेकिंग तक सीखेंगे

सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो योगी सरकार के 2.5 साल पूरे हो रहे हैं. वहीं हाल में ही हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार में करीब आधे चेहरे नए हैं. इसलिए जनता की अपेक्षाओं और उन तक योजनाओं को पहुंचाने की चुनौती अब अधिक है. ऐसे में नए मंत्रियों को खास ध्यान में रखते हुए देश के प्रीमियर मैनेजमेंट से उनको प्रशिक्षण दिला और अधिक दक्ष बनाए जाने की योजना बनाई गई है.

ट्रेनिंग में मंत्रियों को पॉलिसी बनाना, पॉलिसी लागू कराना, अच्छा नेता बनना सिखाया जाएगा, उन्हें बताया जाएगा कि वो दूरदर्शी कैसे बनें, लोगों से बात कैसे करें. मंत्रियों को क्लास में एक्सरसाइज़ दी जाएगी, ग्रुप डिस्कशन कराया जाएगा. लखनऊ आईआईएम हर मंत्री से लगभग 12 हज़ार रुपए फ़ीस भी लेगा. इस दौरान आईआईएम के प्रोफेसर ही ये ट्रेनिंग देंगे.


यह भी पढ़ें: मिर्जापुर प्राथमिक स्कूल की रसोइया बोली-हेडमास्टर साहब की मर्जी से बंटती थी नमक रोटी


रविवार को पहले सत्र में मुख्य फोकस सुशासन पर रहेगा. सूत्रों की मानें तो दूसरा सत्र 15 और तीसरा सत्र 22 सितंबर का होगा. इसके लिए मंत्रियों के अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे. उनके लिए टास्क तय किया जाएगा और उसी के अनुसार आईआईएम ट्रेनिंग मॉड्यल डिजाइन करेगा. आईआईएम लखनऊ के प्रफेसर और विशेषज्ञ योजना भवन या सीएम आवास पर मंत्रियों के एक समूह को संबोधित करेंगे.

मंत्रियों के दूसरे समूह का प्रशिक्षण और संवाद सत्र 22 सितंबर को होने के आसार हैं. इस ट्रेनिंग को सरकार का एक नया प्रयोग माना जा रहा है.

share & View comments