नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को सड़कों, नालियों और फ्लाईओवर सहित नागरिक बुनियादी ढांचे की सफाई और फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले भिखारियों को वहां से हटाने के लिए 21 दिवसीय विशेष अभियान की घोषणा की।
नयी दिल्ली क्षेत्र के दौरे के बाद वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ रोकथाम रणनीति पर चर्चा की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) से लेकर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तक हर विभाग सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एकजुट है।
वर्मा ने कहा, ‘अगले 21 दिनों में पूरी दिल्ली साफ होनी चाहिए। सड़क किनारे का मलबा, खुली नालियां, जलभराव वाले इलाके सब कुछ साफ होना चाहिए। कोई भी गंदा स्थान नहीं रहना चाहिए। हम जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे।’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, अन्य मंत्री और अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जमीनी स्तर पर काम की निगरानी कर रहे हैं।
इससे पहले दिन की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बांसुरी स्वराज के साथ वर्मा ने गोल्फ लिंक्स क्षेत्र में एनडीएमसी द्वारा किए जा रहे मलजल लाइन के सफाई कार्य और अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा करने के लिए बनाए गए गड्ढे के निर्माण की समीक्षा की।
वर्मा ने कहा, ‘हम इस वर्ष मानसून का स्वागत पूरे विश्वास के साथ कर रहे हैं। शहर तैयार रहेगा और निवासियों को पहले की तरह जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।’
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने स्पष्ट लक्ष्य रखा है-30 मई तक दिल्ली के सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.