scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशरेल राज्य मंत्री बिट्टू ने कटरा-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार

रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने कटरा-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार

Text Size:

चंडीगढ़, 10 अगस्त (भाषा) रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कटरा और अमृतसर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू करने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

इसे पंजाब के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए बिट्टू ने कहा कि नयी हाई-स्पीड ट्रेन न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि दोनों शहरों के बीच पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगी।

बिट्टू ने कहा कि पठानकोट, जालंधर और ब्यास से आने-जाने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने रविवार को बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, पंजाब के अमृतसर से जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक संचालित होने वाली ट्रेन हैं।

पंजाब में रेलवे की आगामी पहल का जिक्र करते हुए बिट्टू ने घोषणा की कि राज्य रेल बुनियादी ढांचे में बड़े परिवर्तन के लिए तैयार है। बिट्टू ने कहा कि जल्द ही कई नयी रेलवे परियोजनाएं शुरू होंगी, जिनमें नयी रेल लाइन का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, सड़क ओवर ब्रिज (आरओबी) और सड़क अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण, साथ ही रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments