scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशहरियाणा के नूह में खनन माफिया ने पुलिस टीम पर फिर किया हमला, 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरियाणा के नूह में खनन माफिया ने पुलिस टीम पर फिर किया हमला, 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

टीम के ऊपर नूह में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया जो कि अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे.

Text Size:

नूहः एक डिप्टी एसपी के मारे जाने के करीब एक महीने बाद माइनिंग माफियाओं ने फिर से हरियाणा के नूह में पुलिस और स्थानीय खनन विभाग रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम के ऊपर शुक्रवार को एक रेड के दौरान हमला किया.

टीम के ऊपर नूह में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया जो कि अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे. नूह के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ऊषा कुंडू ने कहा कि, ‘चार-पांच ज्ञात और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 3 पोर्सिलीन मशीनें भी सीज की गई हैं.’

इससे पहले 19 जुलाई को डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को एक ट्रक से कुचलकर मार डाला गया था जब वो नूह में अवैध खनन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले में मुख्य आरोपी शबीर उर्फ मिट्टर था जो कि तौरू, हरियाणा का रहने वाला था. इसे 20 जुलाई को हरियाणा पुलिस के साथ मुठभेड़ के वक्त गिरफ्तार किया गया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के परिवार को 1 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की घोषणा की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य में माइनिंग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जुलाई में अवैध खनन के मामले में 24 गांवों में छापेमारी की थी और बिना कागज वाले करीब 236 वाहनों को जब्त किया था.


यह भी पढ़ेंः हरियाणा के नूह में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में चार हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत चौटाला


 

share & View comments