जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) पिछले दिनों हुई बारिश के बाद राजस्थान के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और चित्तौड़गढ़ राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में रविवार रात तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं करौली में रविवार रात का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी तरह न्यूनतम तापमान सीकर और भीलवाड़ा में 4.0 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) और अंता (बारां) में 4.4 डिग्री, डबोक में 4.6 डिग्री, नागौर में 5.6 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6.1 डिग्री, अजमेर में 6.2 डिग्री व जयपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा। विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर शीत लहर और कोहरे का पूर्वानुमान जताया है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.