scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के राजौरी में मिनी बस पलटी, कई छात्रों समेत 28 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मिनी बस पलटी, कई छात्रों समेत 28 घायल

Text Size:

राजौरी/जम्मू, चार नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक मिनी बस के राजमार्ग पर पलट जाने से कम से कम 28 लोग जख्मी हो गए, जिनमें अधिकतर छात्र हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बस राजौरी शहर जा रही थी, तभी चालक ने इसपर से नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से थंडीकस्सी के निकट यह दुर्घटना हुई।

बचाव दल तुरंत हरकत में आए तथा 26 छात्रों सहित 28 घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से संबद्ध अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों – 15 वर्षीय अलीजा और 11 वर्षीय साकिब को बाद में जीएमसी अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments