scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस खाई में गिरी, 18 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस खाई में गिरी, 18 लोग घायल

Text Size:

उधमपुर/जम्मू, छह अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से कम से कम 18 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बस में सवार व्यक्तियों में ज्यादातर छात्र थे।

उन्होंने बताया कि ये मिनी बस बरमीन से उधमपुर की ओर जा रही थी और तभी अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गयी।

अधिकारियों ने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और 11 विद्यार्थियों सहित 18 घायलों को इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है। घायल व्यक्तियों में शामिल बरमीन निवासी अशोक कुमार (50) को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

भाषा

फाल्गुनी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments