नई दिल्ली: पाकिस्तान से रविवार को 10 विकेट से मिली हार के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर गद्दार कहा जा रहा है और विराट कोहली से भी मांग की जा रही है कि वो इस पर कुछ कहें. हालांकि काफी लोग शमी का समर्थन भी कर रहे हैं.
भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जब ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर पूरी टीम एकजुट हो सकती है तो फिर शमी के लिए कोई खिलाड़ी क्यों नहीं सामने आ रहा है.
रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के आखिर में पाकिस्तान को जीतने के लिए तीन ऑवर में 17 रन की जरूरत थी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शमी को गेंदबाजी करने को कहा था. शमी के एक ही ऑवर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसके बाद उनपर निशाना साधा जा रहा है. बता दें कि विश्व कप मुकाबले में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है.
काफी समय बाद उपमहाद्वीप की इन दोनों टीमों के बीच हो रहे मैच में पहले खेलते हुए भारत ने पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 18वें ऑवर में ही पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: रजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, मणिकर्णिका, पंगा के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड
‘धर्मांध लोगों का दिमाग खराब’
कांग्रेस के पूर्व नेता और लेखक संजय झा ने शमी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘भले ही भारतीय खिलाड़ी मैच हार गए हों, लेकिन कुछ धर्मांध लोगों का दिमाग खराब हो गया है. मुझे उन पर दया आती है. आपको?’
Indian cricketers may have lost a match.
Pathetic bigots have lost their mind ( assuming they had one).
I pity them. You?
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) October 25, 2021
उन्होंने कहा, ‘असली हार उन मूर्ख लोगों की हुई है जो हमारे खिलाड़ियों को गालियां दे रहे हैं. दक्षिणपंथ और नफरत फैलाने वालों का यही असली चरित्र है.’
The real losers are the dirty morons who are abusing our cricketers.
This is the true character of the right-wing and their hate-mongers.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) October 25, 2021
पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्विटर पर शमी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘अगर शमी और भारतीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य समर्थित नफरत को लेकर घुटने नहीं टेका जा सकता तो फिर पता नहीं क्या करना चाहिए.’
The islamophobic hate against #shami with aspersions on his patriotism and his commitment to the country. If this and the state enabled hatred against Indian minorities is not worth taking a knee, I don’t know what is @imVkohli @BCCI
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) October 25, 2021
एक और ट्विटर यूजर ने विराट कोहली से इस पर आगे बढ़कर शमी का साथ देने के लिए कहा है.
If you can take a knee for #BLM , you can take a stand for #Shami. If you can hug Rizwan, you can at least stretch your hand out to #Shami. @imVkohli this has to be the most obvious and easiest decision you will ever have to make. Daro math.
— Mohan Kumaramangalam மோகன் குமாரமங்கலம் (@MKumaramangalam) October 25, 2021
Sanghis have started abusing Md. Shami after the loss.
After the racist attacks against few English players at Euro, the team came in support of them.
India's hockey skipper Rani Rampal criticized casteist remarks against a teammate.
Your move, @imVkohli and everyone else. pic.twitter.com/38Rx1BaA52
— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) October 24, 2021
If you can take a knee for #BLM , you can take a stand for #Shami. If you can hug Rizwan, you can at least stretch your hand out to #Shami. @imVkohli this has to be the most obvious and easiest decision you will ever have to make. Daro math.
— Mohan Kumaramangalam மோகன் குமாரமங்கலம் (@MKumaramangalam) October 25, 2021
Team #India
Loads of respect for what u've achieved, one random loss to #Pakistan isnt going to reduce the love.
Also understand ur multi-crore deals & ur need to stay silent; but PLEASE dont ever ever do this #BLM assholery again.
Try taking a knee for #Shami to begin with… pic.twitter.com/67ONld7oBG— The DeshBhakt ???????? (@TheDeshBhakt) October 25, 2021
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने UP में 9 मेडिकल कालेजों का किया लोकार्पण- योगी की तारीफ की, सपा सरकार पर साधा निशाना
योगी के सूचना सलाहकार ने भी शमी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी भारत की पाकिस्तान से हुई हार पर आपत्तिजनक बयान दिया और नाम न लेते हुए मोहम्मद शमी पर निशाना साधा.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लाख मेहनत के बावजूद RAW और IB भी इतने गद्दार न ढूंढ पाती, जितनी आसानी से एक क्रिकेट मैच ने ढूंढ निकाले.’
लाख मेहनत के बावजूद RAW और IB भी इतने गद्दार न ढूँढ पाती, जितनी आसानी से एक क्रिकेट मैच ने ढूँढ निकाले ?
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 25, 2021
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान एक मैच क्या जीता, कांग्रेस खुशी में ऐसी पागल है मानो कांग्रेस की सरकार ही बना ली हो भारत में !! #गद्दार’
पाकिस्तान एक मैच क्या जीता, कांग्रेस खुशी में ऐसी पागल है मानो कांग्रेस की सरकार ही बना ली हो भारत में !! #गद्दार
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 25, 2021
यह भी पढ़ें: सीमा शुल्क, सेवा कर, ड्रग्स: बॉलीवुड मुसीबत में है तो समीर वानखेड़े, IRS, वहां ज़रूर होंगे