scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशश्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस पर चलाईं अंधाधुंध गोलियां, एक कांस्टेबल की मौत

श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस पर चलाईं अंधाधुंध गोलियां, एक कांस्टेबल की मौत

कश्मीर में श्रीनगर जिले के बाग़त बारज़ुल्ला में सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं वहीं बडगाम और शोपियां जिलों में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में तीन अज्ञात आतंकी मारे गए.

Text Size:

श्रीनगर: श्रीनगर में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डा मार्ग पर बघत इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने इस बारे में बताया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बेहद करीब से गोली मारी.

पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.

उन्होंने मरने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल सोहेल के रूप में की है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू किया है.

पिछले तीन दिनों में शहर में यह दूसरा हमला है. इससे पहले आतंकवादियों ने बुधवार को शहर के उच्च सुरक्षा वाले दूरगंगा इलाके में एक रेस्तरां मालिक और उसके बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था.

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब विभिन्न देशों से राजनयिकों के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू कश्मीर में स्थिति के आकलन के लिए बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया.

कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

वहीं दूसरी बार बडगाम और शोपियां जिलों में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में तीन अज्ञात आतंकी मारे गए और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके के जानीगाम गांव की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल ले जाया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के बडीगाम में एक अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.

उन्होंने बताया कि आतंकियों की पहचान और किस समूह से वे जुड़े हुए थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़- पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल


 

share & View comments