scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशश्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए- एक महिला की मौत, CRPF के 2 जवान घायल

श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए- एक महिला की मौत, CRPF के 2 जवान घायल

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी पर सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे तलाशी अभियान शुरू किया था.

Text Size:

श्रीनगर: श्रीनगर के बटमालू इलाके में बुधवार देर रात जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है. अधिक जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कौनसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई. वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान अब भी जारी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments