scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में भूकंप के हल्के झटके, विशाखापत्तनम में भी महसूस हुए

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में भूकंप के हल्के झटके, विशाखापत्तनम में भी महसूस हुए

Text Size:

अमरावती, चार नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में मंगलवार सुबह 3.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया और पड़ोसी जिले विशाखापत्तनम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

प्राधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, भूकंप सुबह चार बजकर 19 मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मंगलवार सुबह अल्लूरी सीताराम राजू जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया और विशाखापत्तनम में कुछ स्थानों पर झटके महसूस किए गए।’’

अधिकारी ने बताया कि भूकंप का झटका बहुत थोड़ी देर के लिए महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर स्थानीय जिला आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क कर दिया गया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments