नई दिल्ली: पंजाबी और बॉलीवुड गायक मीका सिंह एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. भारत-पाकिस्तान के दरम्यान लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच मीका पाकिस्तान पहुंचे और उन्होंने परफॉर्मेंस देकर आफत मोल ले ली. मीका को पाकिस्तान में परफॉरमेंस देने की वजह से ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रतिबंधित कर दिया है और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें बॉयकॉट करने को कहा है.
यही नहीं, सभी म्यूजिक कंपनियों, मूवी प्रोडक्शन हाउस और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडरों से मीका को बॉयकॉट करने को कहा गया है. एआईसीडब्ल्यूए ने अपने बयान में कहा है कि यदि कोई भारतीय कंपनी मीका के साथ काम करती है तो उसे कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.
मीका जनरल परवेज़ मुशर्रफ के रिश्तेदार असद की बेटी सेलिना की मेहंदी रस्म पर ‘मीका सिंह नाइट’ का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम 8 अगस्त को कराची के डिफेंस हाउस अथॉरिटी (डीएचए), फेज-8 स्थित 23, बीच एवेन्यू में था, जोकि डी कंपनी के सदस्य अनीस इब्राहिम और छोटा शकील के करांची स्थित आवास से बहुत ज्यादा दूर नहीं था.
विवादों में रहे हैं मीका सिंह
इसके पहले भी मीका कई चीज़ों को लेकर विवादों में रहे हैं. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक बार राखी सावंत को जबरदस्ती चूम लिया था. वहीं, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बॉलीवुड अदाकारा डायना पेंटी को लेकर विवादित बयान दिया था. मीका के कहा था कि अगर डायना ‘पैंटी’ हैं तो वो ‘चड्डा’ हैं.
आपको बता दें कि पहले से तल्ख़ चल रहे भारत-पाक रिश्तों में आर्टिकल 370 में किए गए बदलावों के बाद और तल्ख़ी आ गई. उरी हमले के बाद से भारत ने ये तय किया था कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते. बावजूद इसके बातचीत की अपनी कोशिशों के बीच पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हिंसा को बढावा देता रहा.
भारत के आरोपों के मुताबिक पाकिस्तान समर्थक आतंक की वजह से देश को पुलवामा में अपने 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों को खोना पड़ा. इस हमले ने दोनों देशों के रिश्तों को तार-तार कर दिया. जम्मू-कश्मीर को हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते हालिया दौर में सबसे ख़राब स्थिति में हैं.