scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशकश्मीर की होकरसर आद्रभूमि में 134 साल बाद दिखा प्रवासी पक्षी 'सैंडरलिंग'

कश्मीर की होकरसर आद्रभूमि में 134 साल बाद दिखा प्रवासी पक्षी ‘सैंडरलिंग’

Text Size:

श्रीनगर, 24 मई (भाषा) कश्मीर की होकरसर आद्रभूमि में 134 साल के बाद पहली बार प्रवासी पक्षी ‘सैंडरलिंग’ देखा गया है। पक्षी-प्रेमियों के एक समूह ने शनिवार को यह दावा किया।

रेयान सोफी, मुफीक अहमद मलिक और मंसूर शायर ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके होकरसर आद्रभूमि में ‘सैंडरलिंग’ पक्षी को देखने का दावा किया।

सोफी ने बताया, ‘‘होकरसर में शाम के समय हमें विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलें। जब मेरे दोस्त अन्य पक्षियों की तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे तो मैंने तुरंत उनका ध्यान एक विशेष प्रजाति की ओर आकर्षित किया, जिसे मैंने ‘लिटिल स्टिंट’ प्रजाति के पक्षी से आकार में अंतर होने के कारण तुरंत पहचान लिया।’’

उन्होंने बताया कि शायर को शुरू में संदेह हुआ, लेकिन आकार की तुलना करने के बाद वह आश्वस्त हो गए।

एक पक्षी विशेषज्ञ ने दावा किया कि पिछले 134 सालों में कश्मीर में ‘सैंडरलिंग’ को पहली बार देखा गया है। इसके अलावा यह पहली बार है जब कश्मीर में इस पक्षी की तस्वीर खींचने में सफलता मिली है।

सैंडरलिंग की लंबाई आमतौर पर 18 से 20 सेंटीमीटर होती है और वजन 40 ग्राम से 100 ग्राम के बीच होता है। वे खुले तटों पर लहरों का पीछा करते हुए आगे-पीछे दौड़ने तथा रेत में सक्रिय रूप से भोजन की तलाश करने के अपने व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments