scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशसीबीएसई की 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई को, शिक्षामंत्री ने कहा- तैयारी के लिए पूरा समय

सीबीएसई की 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई को, शिक्षामंत्री ने कहा- तैयारी के लिए पूरा समय

मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को तारीखों की घोषणा की और छात्रों को कहा कि काफी समय है, अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे पेपर्स की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. एक परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. मानव संसाधन मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी तारीखों की घोषणा की है.

एचआरडी मंत्रालय के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की लंबित परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई तक कराएगा.

निशंक ने कहा, ‘लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बचे हुए विषयों की परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि एक जुलाई से 15 जुलाई, 2020 के बीच निर्धारित कर दी गई. मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ.’ उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड की लंबित परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी.

मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन विषयों की परीक्षाएं पहले हो चुकी है, उनकी परीक्षा नहीं होंगी. वैकल्पिक विषयों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मंत्री ने स्पष्ट किया कि 10वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली के लिये आयोजित की जायेंगी, पूरे देश के लिये नहीं.

सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हमने पहले ही अप्रैल में घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड की लंबित 29 महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं ही ली जायेंगी, लेकिन 10वीं कक्षा में केवल वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं ही ली जानी शेष थी और इन्हें नहीं लिया जायेगा।.

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों को कहा कि आपको इस बीच काफी वक्त मिलेगा जब अपने पेपर्स की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.

इस पहले कोविद -19 के प्रसार के कारण किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं को टाल दिया गया था.

जेईई-मेंस और नीट परीक्षा की तारीख की थी घोषित

वहीं इससे पहले 5 मई को एचआरडी मंत्री ने जेईई-मेंंस और नीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी. इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिये जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिये नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होने की घोषणा की है.

कोविड-19 से मुकाबले के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जायेगा.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments