scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशमहिला के शव के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने पर एमएचआरसी ने पुलिस को नोटिस जारी किया

महिला के शव के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने पर एमएचआरसी ने पुलिस को नोटिस जारी किया

Text Size:

शिलांग, 22 जुलाई (भाषा) मेघालय मानवाधिकार आयोग (एमएचआरसी) ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें पिछले हफ्ते ईस्ट गारो हिल्स में पुलिसकर्मियों को एक युवती के शव के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है।

आयोग ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को मामले में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

यह वीडियो एक युवती से संबंधित है, जिसकी पिछले हफ्ते एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

एमएचआरसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वीडियो में शव को बिना किसी आवरण के सार्वजनिक रूप से ले जाते हुए देखा जा सकता है, जिससे पुलिस की असंवेदनशीलता को लेकर चिंता पैदा हुई है।

आयोग ने कहा कि इस तरह का आचरण मृत महिला की गरिमा का उल्लंघन करता है।

एमएचआरसी ने एक समाचार रिपोर्ट का भी संज्ञान लिया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि विलियमनगर स्थित वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) उस समय उचित कार्रवाई करने में विफल रहा, जब पीड़िता ने मदद के लिए उससे संपर्क किया।

आयोग ने एसपी के अलावा समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भी संबंधित समाचार की एक प्रति के साथ रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments