scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशवर्ष 2014 में पांच शहरों में चलती थी मेट्रो, आज 20 शहरों में है नेटवर्क: अधिकारी

वर्ष 2014 में पांच शहरों में चलती थी मेट्रो, आज 20 शहरों में है नेटवर्क: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को कोच्चि मेट्रो के फेज-एक एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि देश में “मेट्रो क्रांति” हो रही है और 2014 में जहां पांच शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध थी वहीं आज 20 नगरों में सार्वजनिक परिवहन की यह सेवा चल रही है।

एक अधिकारी ने कहा, “2014 में देश में मेट्रो का कुल नेटवर्क 248 किलोमीटर था। आज देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर है। एक हजार किलोमीटर अतिरिक्त मेट्रो नेटवर्क निर्माणाधीन है। मोदी सरकार के तहत देश में मेट्रो क्रांति हो रही है जिसका यह हिस्सा है।”

मोदी पेट्टा से एसएन जंक्शन तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के फेज-एक एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे। इसकी परियोजना की कुल लागत सात सौ करोड़ रुपये से ज्यादा है। अधिकारियों ने कहा कि कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना की 55 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकता सौर ऊर्जा से पूरी होगी।

भाषा यश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments