scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशकोलकाता हवाई अड्डे से मेट्रो सेवाएं अगले सप्ताह शुरू होंगी

कोलकाता हवाई अड्डे से मेट्रो सेवाएं अगले सप्ताह शुरू होंगी

Text Size:

कोलकाता, 17 अगस्त (भाषा) कोलकाता का हवाई अड्डा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा क्योंकि नोआपाड़ा और जय हिंद बिमानबंदर के बीच येलो लाइन का 6.77 किलोमीटर का हिस्सा अगले सप्ताह सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। मेट्रो रेलवे कोलकाता ने रविवार को यह कहा।

मेट्रो के इस 6.77 किलोमीटर लंबे खंड में चार स्टेशन हैं – नोआपाड़ा, दम दम छावनी, जेसोर रोड और जय हिंद विमानबंदर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को ‘ग्रीन लाइन’ के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड,‘ऑरेंज लाइन’ के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलेघाटा खंड और ‘येलो लाइन’ के नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर (हवाई अड्डा) खंड का उद्घाटन करेंगे।

मेट्रो के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इस सेवा से इस क्षेत्र के निवासियों की कोलकाता हवाई अड्डे तक पहुंचने की कठिनाई कम हो जाएगी, क्योंकि इस खंड के चालू होने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे तक तेज और आरामदायक मेट्रो यात्रा का आनंद लिया जा सकेगा।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments