आइजोल, 12 फरवरी (भाषा) मिजोरम के आबकारी एवं स्वापक विभाग और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नशीले पदार्थ की एक बड़ी बरामदगी में कोलासिब जिले से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम से अधिक मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जब्ती के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी और स्वापक विभाग के अधिकारियों और बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार शाम को असम की सीमा से लगे मिजोरम के उत्तरी हिस्से में कोलासिब जिले के उत्तरी छिमलुआंग गांव के पास एक संयुक्त अभियान चलाया और दो तस्करों के पास से 12.8 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से एक असम के कछार जिले के सिलचर का निवासी है जबकि दूसरा म्यांमा के ख्वामावी गांव का बाशिंदा है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.