आइजोल, 31 जुलाई (भाषा) असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में करीब 33 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन (मेथ) गोलियां बरामद कीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के जोटे गांव में एक अभियान के दौरान असम राइफल्स के जवानों ने 11.11 किलोग्राम मेथ गोलियां बरामद कीं।
मेथामफेटामाइन को ‘आइस’ या ‘क्रिस्टल मेथ’ के रूप में भी जाना जाता है और यह पदार्थ अत्याधिक नशीला होता है।
असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि जब्त मेथ गोलियों के संबंध में अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ को चम्फाई स्थित राज्य के आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया है।
भाषा
राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.