scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशमिजोरम में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेथ गोली जब्त, दो गिरफ्तार

मिजोरम में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेथ गोली जब्त, दो गिरफ्तार

Text Size:

आइजोल, 30 अप्रैल (भाषा) मणिपुर में आइजोल में पुलिस ने मादक पदार्थ से संबंधित एक बड़ी कार्रवाई में 6.17 करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन गोली जब्त की हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस के बयान के अनुसार, जब्त की गई नशे की गोलियां म्यांमा से तस्करी कर लाई गई थीं।

बयान के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी (विशेष शाखा) की टीम ने मंगलवार को आइजोल के बाहरी क्षेत्र तुइरियाल से जेमाबॉक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गुप्त अभियान चलाया और जेमाबॉक इलाके में एक चर्च के पास दो वाहनों को रोका।

बयान में कहा गया कि दोनों वाहन म्यांमा सीमा से सटे चंफाई शहर से आ रहे थे।

तलाशी के दौरान दोनों वाहन में से एक कार से कुल 18.9 किलोग्राम के 20 पैकेट और दूसरी कार से कुल 28.5 किलोग्राम के 29 पैकेट में मेथामफेटामाइन गोली बरामद किए गए। कुल 47.5 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 6.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ को दोनों वाहन के पिछले हिस्से की बॉडी लाइनिंग और डैशबोर्ड के भीतर छुपाया गया था।

दोनों वाहन चालक चंफाई के वेंगथलांग इलाके के निवासी हैं, जिन्हें मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों और जब्त मादक पदार्थों को आइजोल के विशेष स्वापक पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments