scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशमौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर बंगाल में भारी वर्षा का अनुमान जताया

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर बंगाल में भारी वर्षा का अनुमान जताया

Text Size:

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को हवा के अनुकूल रुख और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण पश्चिम बंगाल में उपहिमालयी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर बंगाल में सक्रिय है जिसके फलस्वरूप शनिवार सुबह तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भीषण वर्षा (सात से 20 सेमी) होने की संभावना है, जबकि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूच बिहार जिलों में भारी बारिश (सात से 11 सेमी) हो सकती है।

विभाग ने कहा कि इसके बाद जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में रविवार सुबह तक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि उत्तर बंगाल के अन्य स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने एवं बारिश होने की संभावना है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों समेत दक्षिण बंगाल में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

उसने दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर बंगाल में सक्रिय रहने का दावा करते हुए कहा कि वैसे तो उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरद्वार जिलों में अधिकतर स्थानों पर बहुत हल्की से मध्यम वर्षा हुई, लेकिन एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 107 मिमी बारिश जलपाईगुड़ी में दर्ज की गई, जबकि अलीपुरद्वार में 43 मिमी बारिश हुई।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments