scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशरायगढ़ और पुणे, सतारा जिलों के घाट वाले इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

रायगढ़ और पुणे, सतारा जिलों के घाट वाले इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

Text Size:

मुंबई, 16 जून (भाषा) मौसम विभाग ने अगले 16 घंटे में रायगढ़ और पुणे एवं सतारा जिलों के घाट वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जबकि मुंबई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

मुंबई में सुबह से ही लगातार बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कोंकण और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप 1 जून से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई है और 65 लोग घायल हुए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार दोपहर को अगले पांच दिन के लिए जिला पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की, जिसमें मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक ‘‘रायगढ़ जिले में कुछ स्थानों पर तथा पुणे और सतारा जिलों के घाट वाले क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश’’ का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी और कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग जिले और विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, भंडारा, गोंदिया तथा नागपुर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जिसमें ‘‘कुछ या अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा’’ की अशंका जताई गई है।

आईएमडी के अनुसार, पूर्वानुमान और चेतावनी मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक मान्य होगी।

‘रेड अलर्ट’ ‘कार्रवाई करने’ का संकेत देता है, वहीं ‘ऑरेंज अलर्ट’ अधिकारियों को ‘कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने’ का संकेत देता है।

भाषा वैभव अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments