(हेडिंग में सुधार के साथ)
कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी से जुड़े हालिया कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित कुप्रबंधन को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी।
बिस्वास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल मंत्री के पद से मुक्त होने का अनुरोध किया था। हालांकि वह कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे और उनके पास बिजली विभाग का प्रभार बना रहेगा।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को फिलहाल अपने पास रखने का फैसला किया है।
भाषा राजकुमार संतोष
संतोष
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
