scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशमेस्सी कार्यक्रम: तृणमूल और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप

मेस्सी कार्यक्रम: तृणमूल और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप

Text Size:

कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के एक कार्यक्रम के दौरान अराजकता जैसी स्थिति हो गयी और दर्शक मैदान में घुस गए, जिसके बाद कथित कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

ऑनलाइन प्रसारित वीडियो क्लिप में दर्शक मैदान में दौड़ते हुए दिखे, जिनमें से कुछ भगवा झंडे लिए हुए थे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे, साथ ही कुछ लोग बोतल और कुर्सियां ​​फेंकते, सीट और बैनर को नुकसान पहुंचाते और बैरिकेड तोड़ते दिखे।

‘पीटीआई-भाषा’ वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि ‘‘फुटेज से संकेत मिलता है कि हिंसा में कुछ ताकतों की संलिप्तता हो सकती है, हालांकि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं ने पहले ही कार्यक्रम के आयोजकों की निंदा की है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुख्य आयोजक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन हम मांग करते हैं कि जांच में उन ताकतों की संलिप्तता की आशंका को भी शामिल किया जाए जो कोलकाता और राज्य प्रशासन को बदनाम करना चाहती हैं। पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए।’

हालांकि, भाजपा प्रवक्ता सजल घोष ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए इस गड़बड़ी के लिए प्रशासनिक कुप्रबंधन और टिकट धारक प्रशंसकों को फुटबॉल स्टार को देखने से वंचित रखने को जिम्मेदार ठहराया।

घोष ने कहा, ‘‘कई टीएमसी मंत्रियों, उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के अति-उत्साह तथा प्रचार-प्रधान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मेसी के आसपास भीड़ लगाने के कारण, भारी रकम चुकाने वाले हज़ारों प्रशंसकों को खुद को ठगा हुआ महसूस करना पड़ा। आत्ममंथन करने के बजाय, टीएमसी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है।

उनके शासन में प्रशासन ने दिखा दिया है कि वह इस तरह की घटना को संभाल नहीं सकता। आज की घटना में भाजपा का कोई हाथ नहीं है। यह जनता के गुस्से का स्वाभाविक इजहार है।’

भाषा शुभम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments