scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशपुणे में मर्सिडीज कार मोटरसाइकिल से टकराकर पुल से नीचे गिरी, एक की मौत, तीन घायल

पुणे में मर्सिडीज कार मोटरसाइकिल से टकराकर पुल से नीचे गिरी, एक की मौत, तीन घायल

Text Size:

पुणे, तीन मई (भाषा) शहर में शनिवार सुबह एक मर्सिडीज ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर पुल से नीचे गिर गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सिंहगढ़ रोड इलाके में वडगांव पुल पर सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई।

उन्होंने कहा कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस उपायुक्त (जोन 3) संभाजी कदम ने कहा, ‘‘एक मर्सिडीज ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पुल से नीचे सर्विस रोड पर गिर गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा मोटर वाहन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments