पालघर, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने नाइजीरिया की एक महिला के पास से 5.6 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को महिला के नालासोपारा स्थित आवास से शुक्रवार को मादक पदार्थ के साथ-साथ उसे बनाने के उपकरण और कच्चा माल भी मिला है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम को प्रगति नगर इलाके में महिला के घर पर छापा मारा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला रिता फाटी कुरेबेवेई के घर पर छापेमारी के दौरान यह सामने आया कि महिला अपने घर में ही प्रतिबंधित मादक पदार्थ का निर्माण कर रही थी।
एक अधिकारी ने बताया, “घर में प्रवेश करने पर हमारी टीम को स्पष्ट प्रमाण मिले कि आवास का उपयोग मेफेड्रोन के लिए उत्पादन इकाई के रूप में किया जा रहा था। मौके से तैयार मेफेड्रोन, कच्चा माल और मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।”
उन्होंने बताया कि जब्त की गई नशीली सामग्री की कीमत 5.6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रिता को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी हेनर्युचेना उवाक्वे फिलहाल फरार है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी मादक पदार्थ के अवैध निर्माण और तस्करी के नेटवर्क में शामिल थे। अब पुलिस इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए इसके वितरण तंत्र की भी जांच कर रही है।
भाषा राखी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.