मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने शहर में अलग-अलग जब्ती मामलों में 3.58 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन रखने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पिछले दो सप्ताह में ये जब्तियां कीं।
उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को एएनसी की कांदिवली इकाई ने पश्चिमी उपनगर बोरीवली में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास 2.59 करोड़ रुपये मूल्य की 1.297 किलोग्राम मेफेड्रोन के साथ एक 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान इकाई ने 13 सितंबर को मलाड के न्यू म्युनिसिपल मार्केट में 36.80 लाख रुपये मूल्य के 184 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि सायन से 62.75 लाख रुपये मूल्य का 251 ग्राम सिंथेटिक ड्रग जब्त किया गया।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.