scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशहिंदू संगठन के सदस्यों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में महिला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

हिंदू संगठन के सदस्यों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में महिला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Text Size:

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 13 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को एक महिला के खिलाफ कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुजानपुर थाने के प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठन के सदस्यों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमीरपुर के सुजानपुर की निवासी शिवा खान खुद को ‘एंकर’ बताती हैं और उसने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था, जिसमें धार्मिक भावनाओं और देश की एकता को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

हिंदू संगठन के सदस्यों ने मामले की गहन जांच की मांग की है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला द्वारा डाली गई पोस्ट अब हटा दी गई है। हालांकि, पोस्ट और चैट की तस्वीरों के सबूत पुलिस को मुहैया करा दिये गये हैं।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments