अहमदाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. अहमदाबाद म्यूनीसिपल कमिशनर विजय नेहरा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर कहा, एयरपोर्ट से लेकर मोर्टेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर के रोड शो में करीब 1 से दो लाख लोगों के शामिल होंगे. बता दें कि ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है.
हाल में ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, ‘ रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे.’ गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है.
अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रोड-शो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे. 22 किलोमीटर इस पूरे रास्ते को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. फिर दोनों विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन करेंगे. इस स्टेडियम की कैपेसिटी एक लाख से अधिक है.
ट्रंप के अहमदाबाद में हो रहे रोड शो के मद्देनजर चाकचौबंद व्यवस्था की है. वहीं स्टैडियम में भी ट्रंप को सुनने और देखने आने वाले लोगों को भी कई तरह की सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय दौरे को देखते हुए गांधी नगर में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. बता दें कि 24 तारीख को भारत आ रहे ट्रंप के साथ अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी साथ होंगी.
हाउदी मोदी के तर्ज पर अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप और मिलेनिया ट्रंप के इस दौरे में सबसे खास बात यह है कि मिलेनिया दिल्ली दौरे के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस कैरिकुलम को देखने पहुंचेगी. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक मिलेनिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकती हैं.
(एएनआई के इनपुट्स के साथ)