scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमेलानिया ट्रंप ने देखी केजरीवाल सरकार की क्लास, कहा- हैप्पीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला

मेलानिया ट्रंप ने देखी केजरीवाल सरकार की क्लास, कहा- हैप्पीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला

स्कूल की बच्चियों ने मेलानिया को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ मुलाकात की. मेलानिया ट्रंप स्कूल में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम देखने के लिए पहुंची थी. स्कूल की बच्चियों ने मेलानिया को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया.

हैप्पीनेस क्लास को देखने के बाद मेलानिया ने संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां आकर अच्छा लगा. भारत एक शानदार देश है. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल में आमंत्रित किए जाने पर शुक्रिया कहा और हैप्पीनेस शब्द को प्रेरणा देने वाला बताया.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी टीम शिक्षा के लिए आज गर्व का क्षण है. जिसे देखने के लिए सभी उत्साहित हैं. अमेरिका कीप्रथम महिला मेलानिया ट्रंप हमारे स्कूल में हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा था कि मेलानिया ट्रंप आज दिल्ली के स्कूल का दौरा करेंगी. हमारे शिक्षकों, छात्रों और दिल्लीवासियों के लिए बहुत अच्छा दिन है. सदियों से भारत ने दुनिया को आध्यात्मिकता सिखाई है. मुझे खुशी है कि वह हमारे स्कूल से खुशी का संदेश लेंगी.

आपको बता दें, केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम लागू किया है. नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोजाना पहले पीरियड में यानी कि लगभग 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है और इस क्लास में बच्चों से योग और ध्यान करवाया जाता है.

share & View comments