इंफाल, चार मार्च (भाषा) मेइती संगठन ‘फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन (एफओसीएस)’ ने मंगलवार को कहा कि मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में शांति का संदेश देने के लिए आठ मार्च को अभियान शुरू किया जाएगा।
एफओसीएस के अध्यक्ष टी मनिहार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में गृह मंत्री अमित शाह ने आठ मार्च से राज्य में सभी लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे। काफी विचार-विमर्श के बाद हमने शांति के संदेश के लिए अभियान शुरू करने का फैसला किया है।..’’
राज्य में मई, 2023 से मेइती और कुकी जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जान चली गयी तथा हजारों अन्य बेघर हो गये।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.