मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) हिंदी सिनेमा ‘पड़ोसन’ के 55 साल पूरा होने पर सिने अभिनेत्री सायरा बानो ने बुधवार को कहा कि उनके सह-कलाकार महमूद ने इस संगीत कॉमेडी में काम करने के लिए उनके पति दिलीप कुमार से उन्हें अनुमति दिलवायी थी ।
निर्देशक ज्योति स्वरूप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सायरा बानो और महमूद के अलावा सुनील दत्त, किशोर कुमार, मुकरी, ओम प्रकाश, दुलारी, आगा और केश्टो मुखर्जी तथा अन्य ने बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया था ।
इस फिल्म के 55 साल पूरा होने पर सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोसन उनके पूरे करियर की सबसे अधिक पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, ‘‘यह ‘पड़ोसन’ है, एक ऐसी फिल्म जो हर मौके और हर उम्र के लोगों के लिये है। मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि मैने इसे किया क्योंकि मैने अपने विवाह के तुरंत बाद किसी भी काम को करने से इंकार कर दिया था। यह माना जाने लगा था कि मैं पेशेवर करियर अब जारी नहीं रखूंगी ।’’
अभिनेत्री (79) ने बताया कि फिल्म के निर्माताओं में शामिल अभिनेता महमूद दिलीप कुमार को तब तक नहीं जाने दिया जब तक उन्होंने सायरा बानो को इसमें अभिनय करने की अनुमति नहीं दे दी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘तभी महमूद भाई दौड़ते हुए (दिलीप)साहब के पास आए, उन्हें गले लगाया और कविता के स्वर में कहा ‘यूसुफ भाई, आपको इस फिल्म में मेरे लिये सायरा को काम करने की अनुमति देनी होगी । मैं आपको तब तक (यहां से) नहीं जाने दूंगा जब तक आप मुझे इसके लिये ‘हां’ नहीं कहेंगे । महमूद ने इस फिल्म के लिए पहले ही मुझसे संपर्क किया था ।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘साहब को बहुत गुदगुदी हुई और हंसते हुये उन्होंने कहा कि महमूद यह पूरी तरह सायरा के ऊपर है । आपको उन्हें समझाना होगा । आपको इसकी अनुमति है ।’
सायरा बानो ने मद्रास, अब चेन्नई, में फिल्म की शूटिंग के लिये महमूद की तारीफ की ताकि वह और दिलीप कुमार एक साथ कुछ समय व्यतीत कर सकें, क्योंकि उनकी शादी को दो साल ही हुये थे ।
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.