scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशमहबूबा मुफ्ती एवं सजाद लोन ने पारा को जमानत मिलने का स्वागत किया

महबूबा मुफ्ती एवं सजाद लोन ने पारा को जमानत मिलने का स्वागत किया

Text Size:

श्रीनगर, 25 मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आतंकवाद संबंधी एक मामले में नवंबर, 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये पार्टी के युवा नेता वहीर पारा को जमानत देने के जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के फैसले का बुधवार को स्वागत किया।

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘आखिरकार करीब-करीब दो साल बाद वहीद पारा को जमानत मिली एवं मैं आशा करती हूं कि वह शीघ्र ही आजाद होकर बाहर आयेंगे। इतनी शिद्दत से उनका मामला लड़ने के लिए उनके वकील शरीफ को मैं धन्यवाद देना चाहूंगी। ’’

न्यायमूर्ति संजीव कुमार एवं नयायमूर्ति वी सी कौल की पीठ ने पारा को जमानत दी है।

पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सजाद लोन ने ट्वीट किया, ‘‘ अच्छी खबर है कि वहीद पारा को जमानत मिल गयी है। जेल में वह मेरे युवा साथी रहे । वह मुश्किलभरे दौर में रहे। मैं उनके एवं उनके परिवार के लिए खुश हू। अल्लाह उन्हें सलामत रखे।’’

पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निष्प्रावी बनाये जाने के बाद लोन एवं पारा को अन्य लोगों के साथ एसकेआईसीसी में हिरासत में रखा गया था। एसकेआईसीसी को तब उपजेल में तब्दील कर दिया गया था।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments