scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसंयुक्त राष्ट्र पुरस्कार 2022 के लिये मेघालय की मेघईए परियोजना नामित

संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार 2022 के लिये मेघालय की मेघईए परियोजना नामित

Text Size:

शिलांग, 25 मार्च (भाषा) मेघालय में जमीनी स्तर पर शासन व सेवा वितरण में सुधार से संबंधित ‘‘मेघालय एंटरप्राइज आर्किटेक्चर’’ (मेघईए) परियोजना को सूचना सोसायटी फोरम 2022 पर आयोजित विश्व शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सिंगापुर, चीन, इंडोनेशिया, मैक्सिको, रूस, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब जैसे देशों की 20 परियोजनाओं में मेघईए ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”मेघईए को ‘विकास के लिए आईसीटी को बढ़ावा देने में सरकारों और सभी हितधारकों की भूमिका’ की श्रेणी के तहत नामित किया गया है। 20 चयनित परियोजनाओं में से पांच को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments