शिलांग, 14 मार्च (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि राज्य सरकार राज्य के लिए एक अलग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) कैडर बनाने का मुद्दा केंद्र के साथ आगे बढ़ा रही है ताकि मेघालय को ऐसे अधिक अधिकारी मिल सके।
कांग्रेस सदस्य अम्पारीन लिंगदोह के एक सवाल का जवाब देते हुए संगमा ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पूर्वोत्तर राज्य के लिए एक अलग आईएएस कैडर के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर विचार करने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर पुनर्गठन संशोधन अधिनियम, 2012 द्वारा मणिपुर-त्रिपुरा कैडर को विभाजित किये जाने के बाद से हम इस मुद्दे पर जोर दे रहे हैं और हम अभी भी इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो हमारे पास अभी की तुलना में अधिक संख्या में आईएएस अधिकारी होंगे।’
मेघालय आईएएस अधिकारियों की भारी कमी का सामना कर रहा है। राज्य में केवल 41 आईएएस अधिकारी हैं। मेघालय में आईएएस अधिकारियों की स्वीकृत संख्या 77 है। यह पांच केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अलावा है।
भाषा रवि कांत अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.