scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशमेघालय: लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी एनपीपी

मेघालय: लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी एनपीपी

Text Size:

शिलांग, 24 नवंबर (भाषा) नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में मेघालय की कैबिनेट मंत्री अम्पारीन लिंगदोह तथा तुरा से सांसद अगाथा के. संगमा क्रमशः शिलांग और तुरा सीटों से उसकी उम्मीदवार होंगी।

एनपीपी शिलांग में कांग्रेस के तीन बार से लोकसभा सदस्य विंसेंट एच. पाला को हराना चाहती है।

एनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेस्टोन तिनसोंग ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा,’मुझे शिलांग और तुरा लोकसभा सीटों के लिए आधिकारिक उम्मीदवारों के रूप में कैबिनेट मंत्री डॉ. अम्पारीन लिंगदोह और सांसद अगाथा के. संगमा के नामों की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।’

भाषा अभिषेक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments