scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशकोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेघालय सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया वापस

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेघालय सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया वापस

राज्य सरकार ने इससे पहले जारी सुरक्षा निर्देशों में कहा कि गिरिजाघर और अन्य धार्मिक स्थलों में 14 जून से सामान्य प्रार्थना करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उन्हें नियमों का पालन करना होगा.

Text Size:

शिलॉन्ग: मेघालय सरकार ने मंगलवार को अपना वह आदेश वापस ले लिया जिसमें 14 जून से धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दी गई थी.

सरकार ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी तरह से समागम से बचना चाहिए.

राज्य सरकार ने इससे पहले जारी सुरक्षा निर्देशों में कहा कि गिरिजाघर और अन्य धार्मिक स्थलों में 14 जून से सामान्य प्रार्थना करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उन्हें नियमों का पालन करना होगा.

उपमुख्यमंत्री प्रिस्टन टिनसोंग ने बताया, ‘राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने संबंधी पहले का आदेश वापस ले लिया है.’


यह भी पढ़ें: यूपी के एक करोड़ रुपये के टीचर घोटाले में नया मोड़, ‘असली दोषी’ अनामिका शुक्ला का दावा वो बेरोजगार है


इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री कोर्नाड के. संगमा ने मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्य के शीर्ष धार्मिक नेताओं से मुलाकात की थी.

उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 40 मामले आ चुके हैं.

share & View comments