scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशमेघालय सरकार ने अवैध प्रवासियों के प्रवेश को रोकने के लिए उपायुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश दिया

मेघालय सरकार ने अवैध प्रवासियों के प्रवेश को रोकने के लिए उपायुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश दिया

Text Size:

शिलांग, 24 जुलाई (भाषा) मेघालय सरकार ने पड़ोसी राज्य असम में सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियानों के बाद राज्य के सभी उपायुक्तों को सतर्क रहने और अवैध प्रवासियों की किसी भी संभावित आमद को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

असम ने हाल ही में बारपेटा, लखीमपुर, होजई और नागांव जैसे जिलों में बेदखली अभियान तेज कर दिया है। इन बेदखली अभियानों में कथित तौर पर सरकारी और वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से कई लोगों के अवैध प्रवासी होने का संदेह है।

इस प्रक्रिया में कई परिवार विस्थापित हुए हैं।

इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी अंतर-राज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

हाल के हफ्तों में, मेघालय में बीएसएफ के जवानों ने बिना वैध दस्तावेजों के प्रवेश करने और यात्रा करने के आरोप में कई बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments