scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशमेघालय सरकार 2028 तक राज्य की अर्थव्यवस्था 10 अरब डॉलर करने को प्रतिबद्ध : राज्यपाल

मेघालय सरकार 2028 तक राज्य की अर्थव्यवस्था 10 अरब डॉलर करने को प्रतिबद्ध : राज्यपाल

Text Size:

शिलांग, 28 फरवरी (भाषा) मेघालय के राज्यपाल सी. एच. विजयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2028 तक राज्य को 10 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को प्रतिबद्ध है।

राज्यपाल ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने उद्घाटन संबोधन में प्रदेश के प्रत्येक निवासी से समृद्ध मेघालय के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार मेघालय के समग्र विकास, इसकी समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने तथा नागरिकों के लिए सेवाओं को बढ़ाने के लिए समर्पित है।’’

विजयशंकर ने कहा, ‘‘सड़क, बिजली, जलापूर्ति, निवेश प्रोत्साहन, आईटी, पर्यटन और कृषि जैसे क्षेत्रों में सुधार से राज्य की आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी। स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आजीविका सृजन, सामाजिक सुरक्षा और नागरिक-केंद्रित शासन के क्षेत्रों में हस्तक्षेप से प्रत्येक निवासी का समग्र कल्याण सुनिश्चित होगा।’’

राज्यपाल ने पिछले साल लोकसभा चुनाव और इस वर्ष जनजातीय परिषद चुनाव के सफल आयोजन के लिए राज्य की कानून व्यवस्था की सराहना की।

उन्होंने कहा कि मेघालय सड़क, बिजली, कृषि, जल संरक्षण और पर्यटन क्षेत्रों में कई बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जिसमें 72 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र और शेष राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

भाषा धीरज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments