scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशमेघालय के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य की विकास पहलों पर प्रकाश डाला

मेघालय के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य की विकास पहलों पर प्रकाश डाला

Text Size:

शिलांग, 29 जनवरी (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उन्हें पूर्वोत्तर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास के बारे में जानकारी दी।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगमा और मोदी ने मेघालय के भविष्य के विकास पर रणनीतिक चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री ने मेघालय के आर्थिक प्रदर्शन, मातृ स्वास्थ्य और मानव विकास संकेतकों में सुधार, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बड़े प्रसंस्करण इकाइयों और बाजार संबंधों को मजबूत करने, 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की तैयारियों और इसकी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

संगमा ने प्रधानमंत्री को दस्तावेजों का एक सेट भी सौंपा, जिसमें राज्य की भविष्य की दृष्टि को रेखांकित किया गया और केंद्र से निरंतर समर्थन मांगा गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इनमें मेघालय के सतत आर्थिक विकास के लिए ‘विजन 2032’ पर एक नोट और विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य की विकास गति को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रस्ताव शामिल थे।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments